मेरा जन्म विवरण है हितेश कुमार, 13 july, 1991 ; 13:45 PM, Delhi.
मैं अपने जीवन लक्ष्य की प्राप्ति के पथ के बारे में जानना चाहता हूं। कंटको से भरा होगा प्रभु प्राप्ति पथ या मनोहर होगा? कोई मिलेंगे मेरी आत्मा के मार्गदर्शन हेतु। मिलेंगे तो कब मिलेंगे? प्रभु प्राप्ति के प्रयासों के साथ ही मेरी इस जीवन की माता पिता के प्रति कर्तव्यों को पूर्ण कर पाऊंगा? उन्हें सुख दे पाऊंगा। पृथ्वी के लिए समाज के लिए मेरे द्वारा किस किरदार का निभाया जाना तय किया है प्रारब्ध परमेश्वर ने? परमात्म लीला में प्रभु द्वारा दिए गए दायित्व का प्रभु की इच्छा अनुरूप पूरा कर पाऊंगा? आप सभी के भीतर बैठा परमेश्वर मेरा मार्गदर्शन करे। करे।