top button
    Futurestudyonline Community

अंगारक योग का वर्णन

0 votes
3,816 views
अंगारक-योग     अंगारक योग  (angarak yoga) मंगल राहु केतु के योग से बनने वाला योग है। जब मंगल की युति राहु या केतु से होती है तब अंगारक योग बनता है। ज्योतिषशास्त्र में इस योग को अशुभ फल देने वाला बताया गया है। लेकिन वास्तव में यह योग सदैव ही अशुभ फल नही देता। इस योग के शुभ-अशुभ फल इस योग की स्थिति पर निर्भर करते है कि यह योग किस प्रकार और कैसी स्थिति में बन रहा है। उसी के अनुसार उतनी ही मात्रा में इस योग के शुभ-अशुभ फल होते है।   यदि मंगल शुभ होकर अशुभ राहु या अशुभ केतु से सम्बन्ध बनाता है तो इस योग के अशुभ फल ही प्राप्त होंगे। इसके विपरीत मंगल और राहु-केतु तीनो कुंडली में शुभ स्थिति में स्थित होकर योग बनाते है तो इस योग के अधिकतर शुभ फल ही प्राप्त होते है।   मंगल कुंडली में योगकारक होकर शुभ और बली स्थिति में स्थित हो राहु-केतु भी शुभ स्थिति में स्थिति हो तथा मंगल का राहु-केतु से सम्बन्ध हो तब भी इस योग के अशुभ फल अधिक मात्रा में प्राप्त न होकर शुभ फल ही प्राप्त होंगे। इसका कारण यह कि राहु-केतु स्वयं योगकारी ग्रहों के साथ सम्बन्ध बनाकर स्वयं योगकारी हो जाते है।   इसी तरह मंगल राहु-केतु का सम्बन्ध(योग) कुंडली में बन रहा हो और इस योग पर अधिक से अधिक शुभ बली ग्रहो का प्रभाव हो तो इस योग के शुभ फल प्राप्त हो जाते है। इसके विपरीत मंगल राहु-केतु का योग कुंडली में बन रहा हो तथा इस योग के साथ शनि भी युति या दृष्टि सम्बन्ध बना ले तो इस योग की अशुभता बहुत अधिक बढ़ जाती है। मंगल के वर्गोत्तम, उच्च, स्वराशि में होने पर इस योग के अशुभ फलो में बहुत कमी होगी ऐसी स्थिति में मंगल राहु-केतु से अधिक बलवान होगा। यही अंगारक योग कर्क राशि में बने तो ऐसी स्थिति में यह योग बहुत काफी मात्रा में अशुभ फल दे सकता है क्योंकि कर्क राशि में मंगल होने से नीच का होकर निर्बल होगा।   इसी प्रकार अन्य प्रकार से भी इस योग पर विचार करना चाहिए।मंगल राहु-केतु योग सप्तम भाव में अधिक अशुभफल दायी होता है कारण ये स्थान वैवाहिक जीवन का है इस भाव में अंगारक योग वैवाहिक जीवन को दूषित करता है।   इस योग में अंतिम बात यही कहना चाहता हूँ कि पहले कुंडली में यह देख लेना आवश्क है कि कोई भी योग किस प्रकार से कैसी स्थिति में बन रहा है क्योंकि कुंडलियो में योग तो बनते ही है लेकिन वह योग कैसी स्थिति में, किस प्रभाव से बन रहे है, कुंडली में इन योग बनाने वाले ग्रहो की स्थिति क्या है, योग बनाने वाले ग्रहो पर किन ग्रहो का प्रभाव है आदि।इस बात का विचार करना अधिक आवश्यक है तभी किसी भी शुभ-अशुभ योग के फलो की उचित जानकारी प्राप्त कर की जा सकती है।   किसी जातक को अंगारक योग के साथ जोड़े जाने वाले अशुभ फल तभी प्राप्त होते हैं जब कुंडली में अंगारक योग बनाने वाले मंगल व राहु अथवा केतु दोनों ही अशुभ हों   कुंडली में मंगल तथा राहु केतु में से किसी के शुभ होने की स्थिति में जातक को अधिक अशुभ फल प्राप्त नहीं होते…   कुडली में मंगल तथा राहु केतु दोनों के शुभ होने की स्थिति में इन ग्रहों का संबंध अशुभ फल देने वाला अंगारक योग न बना कर शुभ फल देने वाला अंगारक योग बनाता है …   उदाहरण के लिए किसी कुंडली के तीसरे घर में अशुभ मंगल का अशुभ राहु अथवा अशुभ केतु के साथ संबंध हो जाने की स्थिति में ऐसी कुंडली में निश्चय ही अशुभ फल प्रदान करने वाले अंगारक योग का निर्माण हो जाता है|   जिसके चलते इस योग के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातक अधिक आक्रामक तथा हिंसक होते हैं …   कुंडली में कुछ अन्य विशेष प्रकार के अशुभ प्रभाव होने पर ऐसे जातक भयंकर अपराधी जैसे …   पेशेवर हत्यारे तथा आतंकवादी आदि बन सकते हैं …   दूसरी ओर किसी कुंडली के तीसरे घर में शुभ मंगल का शुभ राहु अथवा शुभ केतु के साथ संबंध हो जाने से कुंडली में बनने वाला अंगारक योग शुभ फलदायी होगा   जिसके प्रभाव में आने वाले जातक उच्च पुलिस अधिकारी  सेना अधिकारी, कुशल योद्धा आदि बन सकते हैं |   जो अपनी आक्रमकता तथा पराक्रम का प्रयोग केवल मानवता की रक्षा करने के लिए और अपराधियों को दंडित करने के लिए करते हैं | ज्योतिर्विद् अभय पाण्डेय 9450537461

References

ज्योतिर्विद् अभय पाण्डेय
9450537461
posted Sep 17, 2017 by anonymous

  Promote This Article
Facebook Share Button Twitter Share Button Google+ Share Button LinkedIn Share Button Multiple Social Share Button

Related Articles
0 votes
वैदिक ज्योतिष के अनुसार अंगारक योग का निर्माण किसी भी कुंडली में उस स्थिति में होता है, जब एक ही भाव में मंगल ग्रह के साथ राहु अथवा केतु उपस्थित हों। इसके अलावा, यदि मंगल का दृष्टि सम्बन्ध भी राहु अथवा केतु से हो रहा हो तो भी इस योग का निर्माण हो सकता है। आमतौर पर अंगारक योग को एक बुरा और अशुभ योग माना जाता है और इससे जीवन में समस्याओं की बढ़ोतरी होती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार अंगारक दोष बुरे योगों में सम्मिलित किया गया है। अंगारक की प्रकृति से समझें तो अंगारे जैसा फल देने वाला योग बनता है। यह जिस भी भाव में बनता है, उस भाव के कारकत्वों को नष्ट करने की क्षमता रखता है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के स्वभाव में परिवर्तन आते हैं, और उसमें गुस्से की अधिकता हो सकती है। यह योग व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है और वह अपने क्रोध तथा दुर्घटना आदि के कारण समस्याओं को निमंत्रण देता है। मंगल को भाई का कारक कहा जाता है, इसलिए इस योग के प्रभाव से कई बार व्यक्ति की अपने भाइयों से नहीं बनती तथा दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इस प्रकार के योग वाले व्यक्तियों पर शत्रुओं का प्रभाव भी अधिक पड़ता है और वे मानसिक तनाव में बने रहते हैं। किसी योग्य विद्वान से अंगारक योग निवारण पूजा कराना सबसे उपयुक्त माना जाता है क्योंकि इससे ग्रह शांत हो जाते हैं और उनके नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते हैं। मंगल राहु अंगारक योग अथवा मंगल केतु अंगारक योग उपाय के रूप में इन ग्रहों की शांति मंत्र जाप तथा हवन द्वारा कराना भी उत्तम परिणाम देता है। -मंगल केतु अंगारक योग उपाय के रूप में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में लाल रंग का झंडा लगाना चाहिये। -अंगारक योग निवारण के लिए माता महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और यह पूजा तब करनी चाहिए, जब चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में स्थित हो। -मंगलवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की आराधना करने से भी अंगारक दोष से मुक्ति मिलती है। -अंगारक योग निवारण के लिए आप बजरंग बाण का नियमित पाठ कर सकते हैं और हनुमान जी को चोला चढ़ा सकते हैं। -यदि मंगल और राहु दोनों ही अशुभ परिणाम दे रहे हों तो मंगल और राहु का दान करना चाहिए। -अपने शरीर पर चाँदी धारण करें क्योंकि इससे इन दोनों ही ग्रहों को शांत करने में मदद मिलती है। -समय-समय पर अपने भाइयों की मदद करें और अपने ससुराल पक्ष से अपने संबंध सुधारें। -राह के कुत्तों को मीठी रोटी खिलानी चाहिए। -अंगारक योग का उपाय यह भी है कि आप अपने दाहिने हाथ में तांबे का कंगन पहनें और ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। -आप रात को सोते समय अपने सिरहाने या तकिए के निकट तांबे के जग अथवा लोटे में पानी भर कर रखें और सुबह किसी काँटे वाले पौधे या कैक्टस में इस पानी को डाल दें। -अनामिका उंगली में मंगलवार के दिन तांबे की अंगूठी पहनना भी अच्छा परिणाम देता है।
0 votes
केमद्रुम-Kemdrum Yog   वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में बनने वाले विभिन्न प्रकार के अशुभ योगों में से केमद्रुम-Kemdrum Yog को बहुत अशुभ माना जाता है।   केमद्रुम-Kendrum Yog की प्रचलित परिभाषा के अनुसार किसी कुंडली में यदि किसी कुंडली में चन्द्रमा के अगले और पिछले दोनों ही घरों में कोई ग्रह न हो तो ऐसी कुंडली में केमद्रुम योग बन जाता है जिसके कारण जातक को निर्धनता अथवा अति निर्धनता, विभिन्न प्रकार के रोगों, मुसीबतों, व्यवसायिक तथा वैवाहिक जीवन में भीषण कठिनाईयों आदि का सामना करना पड़ता है।   अनेक वैदिक ज्योतिषी यह मानते हैं कि केमद्रुम योग से पीड़ित जातक बहुत दयनीय जीवन व्यतीत करते हैं तथा इनमें से अनेक जातक अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कठिनाईयों तथा असफलतओं का सामना करते हैं तथा इन जातकों के जीवन का कोई एक क्षेत्र तो इस अशुभ योग के प्रभाव के कारण बिल्कुल ही नष्ट हो जाता है जैसे कि इस दोष से पीड़ित कुछ जातकों का जीवन भर विवाह नहीं हो पाता, कुछ जातकों को जीवन भर व्यवसाय ही नहीं मिल पाता तथा कुछ जातक जीवन भर निर्धन ही रहते हैं।   कुछ ज्योतिषी यह मानते हैं कि केमद्रुम योग के प्रबल अशुभ प्रभाव में आने वाले कुछ जातकों को लंबे समय के लिए कारावास अथवा जेल में रहना पड़ सकता है तथा इस योग के प्रबल अशुभ प्रभाव में आने वाले कुछ अन्य जातकों को देष निकाला जैसे दण्ड भी दिये जा सकते हैं।   केमद्रुम योग से पीड़ित जातकों का सामाजिक स्तर सदा सामान्य से नीचे अथवा बहुत नीचे रहता है तथा इन्हें जीवन भर समाज में सम्मान तथा प्रतिष्ठा नहीं मिल पाती। उपाए –  सफ़ेद गए को रोटी खिलाएं | सफ़ेद मदार के पेड़ की थोड़ी सी जड़ को सोमवार को गंगा जल से पवित्र कर के घर के पूजा स्थल पर स्थापित कर के नित्य पूजा करें | इसे श्वेताआर्क गणपति कहा जाता है | ये दोष को समाप्त कर के अपार धन सम्पदा की प्राप्ति कर वाता है | पूर्णमासी के दिन खीर बना कर नै गरीब कन्याओं को खिलाएं | ज्योतिर्विद् अभय पाण्डेय वाराणसी 9450537461
0 votes
किसी भी जातक की जन्म कुंडली में चतुर्थ भाव घर, वाहन, माता व सुख भाव होता है। इसी भाव से अचल संपत्ति, भौतिक सुख-सुविधा, तालाब, बावड़ी व घर का वातावरण जान सकते हैं। इस भाव में विभिन्न प्रकार के सुख को जानिए ग्रह की उपस्थिति और उनकी दृष्टि से। 1. चतुर्थ भाव में यदि बुध स्थित है और इसी भाव में शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ रही है तो राजयोगी योग बनता है। ऐसे जातक के घर में अनेक नौकर-चाकर रहते हैं। साधन-संपन्न होकर तमाम सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने वाला होता है। 2. चतुर्थ भाव में कारक ग्रह चंद्रमा यदि विराजमान है और यदि वह उच्च का या स्वराशि पर स्थित है तथा उच्च ग्रहों की दृष्टि इस भाव पर पड़ रही है तो जातक को सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं। उसका जीवन आनंदमय व्यतीत होता है। 3. इस भाव में सूर्य शुभ नहीं माना गया है। नीच का सूर्य जातक को धनहीन, भूमिहीन बना देता है। इसके कारण बार-बार स्थान परिवर्तन भी होता है। सिंह का सूर्य इस भाव में शुभ होता है। किसी भी जातक की जन्म कुंडली में चतुर्थ भाव घर, वाहन, माता व सुख भाव होता है। इसी भाव से अचल संपत्ति, भौतिक सुख-सुविधा, तालाब, बावड़ी व घर का वातावरण जान सकते हैं। इस भाव में विभिन्न प्रकार के सुख को जानिए ग्रह की उपस्थिति और उनकी दृष्टि से। 4. चतुर्थ भाव में चंद्रमा स्थित होने पर और शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ने पर साथ में शुक्र पर चंद्रमा की दृष्टि पड़ने पर जातक के पास अनेक वाहन होते हैं। 5. चतुर्थ भाव में यदि राहु-केतु विराजमान हैं तो जातक को धार्मिक प्रवृत्ति वाला बना देते हैं। ये चतुर्थ भाव में मौन रहते हैं। 6. शनि का चतुर्थ भाव जातक को वृद्धावस्था में चिड़चिड़ा, एकांतप्रिय या संन्यासी बना सकता है। नीच का शनि भिखारी जैसी हालत कर सकता है। 7. चतुर्थ भाव का शुक्र और शुभ ग्रहों की दृष्टि जातक को भौतिक सुख प्रदान करती है। कभी-कभी ऐसे जातक का भाग्य उसके विवाह करने के बाद उदय होता है। 8. चतुर्थ भाव में मंगल जातक को अपराधी प्रवृत्ति का बना देता है और सबकुछ तबाह कर देता है। जिन जातकों की कुंडली में यह स्थिति हो उन जातकों को इसकी शांति अवश्य कराना चाहिए। 9. चतुर्थ भाव में उच्च का बृहस्पति होना और यदि शुभ ग्रहों की दृष्टि उस पर पड़ रही है तो जातक को राज्य से धन प्राप्ति का योग बनता है। इसके फलस्वरूप वह उच्च पद भी पा सकता है। नीच का गुरु परिवार और भाई से द्वेष या दुश्मनी करा सकता है।
Dear friends, futurestudyonline given book now button (unlimited call)24x7 works , that means you can talk until your satisfaction , also you will get 3000/- value horoscope free with book now www.futurestudyonline.com
...