top button
    Futurestudyonline Community

मेरी ओर से दिया गया Gift code FS497 यूज कर 5 मिनट के लिए अपनी कुंडली कॉल पर फ्री में डिस्कस करें

0 votes
2,593 views
राहु केतु का गोचर बदलने के बाद आज शनि भी मकर राशि में वक्री से मार्गी हो गए हैं आपकी लग्न जन्म कुंडली और चंद्र राशि से यह ग्रह आपके जीवन पर कैसा प्रभाव डालेंगे इसकी पूरी जानकारी के लिए आप मुझसे कॉल पर संपर्क करें मेरी ओर से दिया गया गिफ्ट कोड यूज करने के बाद आपको अपने वॉलेट में मनी मिलेगी जिसका उपयोग आप मुझसे बात करने के लिए कर सकते हैं

References

मेरी ओर से दिया गया Gift code FS497 यूज करे
posted Sep 29, 2020 by Deepika Maheshwary

  Promote This Article
Facebook Share Button Twitter Share Button Google+ Share Button LinkedIn Share Button Multiple Social Share Button

Related Articles
0 votes
मुझसे अपनी कुंडली कॉल पर डिस्कस करने के लिए मेरी ओर से दिया गया यह गिफ्ट कोड। FS497 को यूज करके आपको अपने वॉलेट में 150 रुपए। मिलेंगे। और 7 मिनट तक आप मुझसे अपनी कुंडली कॉल पर डिस्कस कर सकते हैं। अपने कुंडली को लेकर किसी भी तरह का प्रश्न आप मुझसे कॉल पर पूछ सकते हैं। जिसे उपायों सहित आपको बताया जाएगा।
0 votes
मुझसे अपनी कुंडली कॉल पर डिस्कस करने के लिए मेरी ओर से दिया गया यह गिफ्ट कोड। FS497 को यूज करके आपको अपने वॉलेट में 150 रुपए। मिलेंगे। और 7 मिनट तक आप मुझसे अपनी कुंडली कॉल पर डिस्कस कर सकते हैं। अपने कुंडली को लेकर किसी भी तरह का प्रश्न आप मुझसे कॉल पर पूछ सकते हैं। जिसे उपायों सहित आपको बताया जाएगा।
0 votes
मुझसे अपनी कुंडली कॉल पर डिस्कस करने के लिए मेरी ओर से दिया गया यह गिफ्ट कोड। FS497 को यूज करके आपको अपने वॉलेट में 150 रुपए। मिलेंगे। और 7 मिनट तक आप मुझसे अपनी कुंडली कॉल पर डिस्कस कर सकते हैं। अपने कुंडली को लेकर किसी भी तरह का प्रश्न आप मुझसे कॉल पर पूछ सकते हैं। जिसे उपायों सहित आपको बताया जाएगा।
0 votes
कॉल पर अपनी कुंडली विवेचन के लिए FuturestudyOnline app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद 100 रुपए वॉलेट मनी तो मिलेगी ही साथ में मेरी ओर से दिया गया यह गिफ्ट कोड "FS497" यूज करने पर ₹50 और मिलने पर आप लोग अपनी कुंडली मुझसे कॉल पर डिस्कस कर सकते हैं! Just Download App Future study online and Register You will get free Horoscope and You will get 100 Rs gift wallet money for call Now .My GiftCode is : FS497 Use my gift code and talk with me via app using call now Expertise :Counselling Therapist , Numerology , Palmistry , Prashna kundli expert , Vastu , Vedic Astrology ,
0 votes
मान्यता है कि आश्विन अमावस्या के दिन ही पितृपक्ष का समापन होता है इसलिए इस दिन पितरों की पूजा का बेहद महत्व बताया गया है। इस दिन किसी भी पवित्र नदी, जलाशय, या कुंड में स्नान किया जाता है। इसके बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है और उसके बाद पितरों के निमित्त तर्पण आदि किया जाता है।  इसके बाद शाम के समय दीपक जलाया जाता है और पूड़ी और अन्य खाने की वस्तुएं दरवाजे पर रखी जाती हैं। ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि, वापस अपने लोक लौटते वक्त हमारे पितृ भूखे ना रहे और दीपक की रोशनी में उन्हें वापस अपने लोक जाने का रास्ता साफ साफ नजर आए।  इसके अलावा अगर आपको अपने किसी पितृ के श्राद्ध की तिथि याद ना हो तो आज के दिन उनका श्राद्ध भी किया जा सकता है। अगर आप पूरे श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों का तर्पण नहीं कर पाए हैं तो आश्विन अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण कर सकते हैं। इस दिन भूले-भटके पितरों के नाम से किसी भी जरूरतमंद को अपनी यथाशक्ति के अनुसार भोजन कराएं तो पुण्य मिलता है।  आश्विन अमावस्या महत्व   पितरों के पूजन के लिए आश्विन अमावस्या/सर्वपितृ अमावस्या का बेहद महत्व बताया गया है। इस दिन को सर्व पितृ अमावस्या और महालय विसर्जन भी कहा जाता है। सिर्फ श्राद्ध कर्म ही नहीं इस दिन तांत्रिक दृष्टिकोण से भी इस दिन का बेहद महत्व होता है। आश्विन अमावस्या की समाप्ति पर अगले दिन से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाती हैं। हालाँकि इस वर्ष अधिक मास के चलते नवरात्रि एक महीने बाद से शुरू होगी। श्राद्ध विधि  सर्वपितृ अमावस्या को सुबह स्नान आदि कर गायत्री मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें।  इसके बाद अपने पितरों के लिए शुद्ध भोजन तैयार करें।  पितरों के लिए बनाए जाने वाले भोजन में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल ना करें।  इस दिन घर पर किसी विद्वान ब्राह्मण को बुलाए उन्हें भोजन कराएं और अपनी इच्छाशक्ति शक्ति से उन्हें दान दें।  इसके बाद शाम के समय 2, 5 या फिर 16 दीपक जलाएं।
Dear friends, futurestudyonline given book now button (unlimited call)24x7 works , that means you can talk until your satisfaction , also you will get 3000/- value horoscope free with book now www.futurestudyonline.com
...