कमजोर सूर्य का जातक पर प्रभाव, लक्षण व उपाय जिनका सूर्य कमजोर होगा उन्हें अपने कार्य के स्थान में प्रतिष्ठा नहीं मिलेगी। चाहे वो व्यापर कर रहे होया स्वयं की कंपनी ही क्यूँ न चला रहे हो या नौकरी कर रहे हो । जिनका सूर्य कमज़ोर होगा उनको सुसराल में बदनामी मिलेगी ,और तिरस्कार होता रहेगा। उनपर झूठे आरोप लगाये जाएंगे । अपने ही परिवार से कभी साथ नहीं मिलेगा । शरीर की त्वचा बेजान रूखी रहती है । चोरी की आदत पद जाती है । हार्मोन्स बहुत ज़्यादा बिगड़ जाते हैं और नकारात्मकता घेरने लगती है ,जिस कारण थाइरोइड ,और डिप्रेशन ,सर दर्द और बॉडी बहुत लो प्रतीत व् महसूस होती है । जब सूर्य कमज़ोर होता है तो शनि राहु और केतु जैसे गृह हावी हो जाते हैं ,और ऐसे इंसान पर कुछ भी तंत्र मन्त्र किया कराया जा सकता है और उसका असर बहुत जल्दी और देर तक रहता है । ऐसे लोग बार बार षड्यंत्र का शिकार बनते है । आपका करीबी आपसे प्यार से बाते करेगा और उसका ये बाते करने का मकसद सिर्फ सिर्फ और सिर्फआपके विरुद्ध षड्यंत्र रचना आपके राज उगलवाना होगा वो आपके जाते ही आपकी बुराई शुरू करदेगा आपके पीठ पीछे । ऐसा व्यक्ति आपके राज निकलवाता जायेगा और दुसरो से पीठ पीछे कहता रहेगा नमक मिर्च लगा के या आपका स्थान वो खुद लेना चाहेगा या किसी और को दिलाना चाहेगा ,छोटी सी गलती भी मुसीबत कर कारण बन जाती है । जरा जरा सी बातो पे विरोध होने लगता है । अधिकारियो या सरकारी लोगो से तिरस्कार मिलने लगता है । सूर्य यदि कमजोर हो तो आपके व्यावसायिक जीवन में आपको बार बार दबना पड़ता है । कोई भी व्यक्ति आपको राज उगलवा के (करीबी बन के) साजिश का शिकार बना देगा। यदि आपके भी ऐसे लक्षण हो तो समझ लीजिये आपका सूर्य कमजोर है । बिज़नस में सूर्य कमजोर होने से व्यक्ति साजिश का शिकार आसानी से बन जाता है ।लोग करीबी बन के काफी मीठी बाते करेंगे लेकिन उनका मकसद ही आपको फंसाना होता है । सूर्य कमजोर हो तो कार्य स्थल पे प्रतिष्ठा नहीं मिलती । **स्फटिक की माला शुक्रवार को धारण करे ** ( विशिष्ट मंत्रो द्वारा अभिमन्त्रित ) जिन लोगो का सूर्य कमजोर हो उनको बार बार दबना या झुकना पड़ेगा इससे ख़राब कुछ नहीं गलती न होते हुए भी झुकना पड़ता है । ** इससे बचने के लिए इन लक्षणों को समझते चले !!!!** यदि 39-42 (39 से 42 वर्ष तक) या 49-52 वर्ष तक कोई पर पुरुष या पर स्त्री आपके जीवन में आये तो उससे बच के चलने की जरूरत है उससे दूर रहिएगा । दाहिने हाँथ में अंगूठे की जड़ में कोई काला निशान या तिल उभरे तो ध्यान रखियेगा। दाहिने हाँथ पर सूर्य पर्वत पर कोई तिल आ जाये या काला निशान पड़ जाये तो ध्यान रखियेगा ये पिता को कष्ट का भी द्योतक है और आँखों को भी कष्ट का द्योतक है । चन्द्र पर्वत पर यदि धब्बे उभर आते है ये भी इस बात को दिखायेगा की आपके व्यापार में नौकरी में प्रतिष्ठा जाने का योग बन रहा है । सूर्य रेखा अथवा भाग्य रेखा पर पैरेलल रेखाए उभर आये तो तो भी ये अच्छा संकेत नहीं होता ,यह इस बात का संकेत है की नौकरी बदलनी पड़ेगी या व्यापार बदलने का समय आ गया है । . ध्यान दें : यदि किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस हो रही हो वैवाहिक जीवन में या उपर्युक्त दी गयी जानकारी में से कुछ भी आपके अपने जीवन में घटित होता है ,तो उसे उपायों द्वारा ठीक किया जा सकता है ,इसके लिए उच्च कोटि ज्योतिषाचार्य से अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाएं। . यदि किसी प्रकार का कोई बंधन किया हुआ है या कोई बुरी शक्तियां आपकी सोच,रिश्तों एवं कार्यो में बाधक बन रही हैं ,तोह कई प्रकार के विशेष उपायों द्वारा जैसे की , हवन ,पूजा ,अति विशिष्ट मंत्रो द्वारा सिद्ध की गयी सामग्री ,यन्त्र, जड़ें , रत्न ,वैदिक शास्त्र जैसी अन्य कई अहम प्रणालियां हैं जिनके द्वारा उपाय किये जाते हैं और जातक की समस्याओं का निदान होता है ।